जिला हमीरपुर के जंगल बेरी में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया बताया जा रहा है कि यह पिछले कल से गायब था

 

जिला हमीरपुर के जंगलवैरी में सामुदायिक भवन तथा डिपो से जंगल की तरफ से जाने वाली सड़क पर लगभग 20 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति की शव मिला है। उक्त व्यक्ति की पहचान ग्राम पंचायत जंगल के वार्ड नंबर 2 के राजकुमार 52 वर्षीय के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति वीरवार से घर से लापता था। घर वालों ने उसकी सभी जगहों पर तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह लापता व्यक्ति का शव जंगल की तरफ जा रही सड़क के पास मिला है।  मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ये राज कुमार पेंटर का काम करता था और इसकी तीन बेटियां और एक लड़का  है अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है स्थानीय पुलिस कार्यवाही कर रही है और फॉरेंसिक टीम को मौका पर बुलाया गया है l एसएचओ सुजानपुर मस्तराम नायक ने बताया कि एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। 

 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!