कृषि को एक उद्यम के रूप में अपनाएं किसान: प्रोफेसर दिनेश कुमार वत्स कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा में आयोजित की गई वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक

 

वैज्ञानिक सलाहकार समिति का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र हमीरपुर स्थित बड़ा में 31वी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चौधरी श्रवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति प्रोफेसर प्रोफेसर दिनेश कुमार वत्स ने की। बैठक कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार शिक्षा डा० नवीन कुमार और निर्देशन अनुसंधान डा सुरेश उपाध्याय बतौर विशिष्ट अतिथियों के रूप में शामिल हुए। साथ ही इस बैठक में डा राजेश कुमार राणा, प्रधान वैज्ञानिक अटारी लूधियाना ऑन लाइन जुड़े हुए रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रोफेसर दिनेश कुमार वत्स ने किसानों को कृषि को उद्यम के रूप में अपनाने का आवाहन किया । उन्होंने वैज्ञानिकों तथा किसानों विशेष कर युवाओं से नवीनतम कृषि के साथ जोड़ने का आवाहन किया। खेतों से विमुख हो रहे किसानों को कृषि को स्वरोजगार के रूप में अपने के लिए प्रेरित किया उन्होंने वैज्ञानिकों तथा किसानों को आपसी तालमेल के साथ अन्य विभागों को भी साथ लेकर काम करने को कहा ताकि किसान की आमदनी भी बढ़ सके । वही ऑर्गेनिक खेती की ओर किसानों की रुचि बढ़े। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों और प्रशिक्षकों का प्रसार अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचे ताकि किसान इसका लाभ उठा सकते।

Leave a Comment

Powered by the Tomorrow.io Weather API
error: Content is protected !!