जोआईआईटी 817 के परिणाम घोषित करने को लेकर कैबिनेट सब कमेटी ने दी मंजूरी दे दी है। अब यह परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी। जल्दी की मामले को कैबिनेट में समक्ष रखा जाएगा और मंजूरी के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कैबिनेट मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि सब कमेटी द्वारा तमाम पहलुओं का अध्ययन करने के बाद यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच के दायरे में जिन सात लोगों को रखा गया है उनके मध्यनजर 7 पदों को खाली रखा जाएगा,जबकि बाकि अभ्यर्थियों का नतीजा कैबिनेट की मंजूरी के बाद जारी कर दिया जाएगा। 9 महीने पहले यह मामला उजागर हुआ था। इसके बाद सुक्खू सरकार ने चयन आयोग को सस्पेंड करने का निर्णय लिया था। अब तक मामले की जांच पूरी हुई हुई। करीब 60 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सरकार ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में सब कमेटी का गठन किया था जिसमें डिप्टी सीएम के आलावा चार मंत्री हर्ष वर्धन चौहान, जगत सिंह नेगी, विक्रमादित्य सिंह और यादविंदर गोमा शामिल किया गया है। सब कमेटी ने यह निर्णय लिया है।
1756 पदों के लिए हुई थी भर्ती
गौरतलब है कि जोआईआईटी के पोस्ट कोड 817 के लिए 1756 भरे जाने थे। 1.07 लाख अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था। इसके बाद 21 मार्च 2021 को लिखित परीक्षा, 15 जुलाई से लेकर 2 मार्च 2022 तक टाइपिंग टेस्ट का आयोजन किया। 4,332 अभ्यर्थियों को 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए चयनित किया गया। 1 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक चयन आयोग के कार्यालय में मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। करीब 1800 अभ्यर्थियों ने मूल्यांकन परीक्षा पास की। लेकिन पेपर लीक होने की वजह से अंतिम नतीजा जारी नहीं किया गया था।
