जिला हमीरपुर से बड़सर विधानसभा क्षेत्र से पिछले तीन बार बड़सर विधानसभा क्षेत्र से काँग्रेस

जिला हमीरपुर से बड़सर विधानसभा क्षेत्र से पिछले तीन बार बड़सर विधानसभा क्षेत्र से काँग्रेस की टिकट पर प्रतिनिधित्व किया व्यक्ति बोल रहा है कि मेरे काम नहीं हो रहे थे जबकि हकीकत ये है कि पिछले एक वर्ष से बड़सर विधानसभा क्षेत्र के सभी बिभागों में काँग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्त्तों को दर किनार कर अपने चहेते लोगों से मिलकर लूट मचाई हुई थी ।सभी विभागीय अधिकारियों ब कर्मचारियों का जीना दूभर कर दिया था जिसका पर्दाफास आरटीआई लेने पर हुआ था कि कितनी कितनी लूट सभी बिभगों में मचायी हुई थी बड़सर की जनता भली भाँति जानती है।उन लूट मचाने बाले चमचों के इलाबा काँग्रेस का कोई भी व्यक्ति साथ नहीं जायेगा।इन चाटुकार लोगों का विरोध करने बाले उन बरिस्ट काँग्रेसियों को ही कमजोर करने की कोशिश की गई।और काँग्रेस के जिला महासचिब पवन कालिया को जिला कॉंग्रेस की मीटिंग में झगड़ा कर उसे ही पार्टी का गद्दार कहकर पार्टी से निकालने तक का प्रस्ताव डाल दिया था। लेकिन कालिया की काँग्रेस के प्रति बड़सर में पिछले चालीस वर्षों से कार्यसेली को देखते हुए नहीं निकलबा पाय थे।तबसे उसे प्रताड़ित करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी लेकिन सच्चाई की हमेशा जीत होती है जो कालिया को गदार बोल रहे थे बो खुद पार्टी के गदार निकले।सभी बिभागों की पहले तो इंक़वारी रकबा दे रहे थे।लेकिन अब तो सभी बिभगों में आरटीआई से हुए घुटालों के खुलासे की इनक़्वारी करबाई जायगी।औऱ जो बन बिभाग मेंअबैध कटानों में हुए ब्लैक लिस्ट शराब ब खैर माफिया कृष्ण कुमार को बन निगम का डारेक्टर बनबा लिया था जिसका भाजपा मंडल ने भी पुरजोर विरोध किया था।बड़सर में सुखविंदर सिंह सूक्खूं नेभी आपके हल्के की हर माँग को पूरा किया उसके बाद भी आपने पार्टी के साथ साथ मुख्यमंत्री से भी ग़द्दारी कि है इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ेगा।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!