हिमाचल प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के पेंशनरों ने वीरवार को हमीरपुर में रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया। निगम के पेंशनर लंबित मांगों को लेकर पिछले काफी लंबे समय से सरकार के समक्ष अपनी मांगें उठा रहे थे, लेकिन पेंशनरों को आश्वासन ही मिल रहे थे। हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों ने नरेंद्र चौहान की अध्यक्षता में यह प्रदर्शन किया। पेंशनरों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा। संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया कि पेंशनरों के लंबित मुद्दे हैं जिनमें से निगम पेंशन ट्रस्ट और फंड से पेंशन शुरू करे, निगम के पेंशन ट्रस्ट फंड में निगम अंशदान सुनिश्चित करवाना, निगम के पेंशनरों को मेडिकल बिल अदायगी की सुविधा बहाल करना, निगम के पेंशनरों को वर्ष 2016 से संशोधित वेतनमान का बकाया जारी करवाना, निगम के पेंशनरों को संशोधित ग्रेच्युटी एंड लीव इनकैशमेंट अदा करना है। निर्णय लिया कि सरकार एवं निगम प्रबंधन के स्तर कोई सुनवाई न होने पर इस संघर्ष को और तेज करते हुए शिमला व अन्य जिला मुख्यालयों पर भी धरना प्रदर्शन, रैलियों व भूख हड़ताल का आयोजन शुरू किया जाएगा। इस धरना प्रदर्शन में जिला चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, उना, बिलासपुर, मंडी व कुल्लू के पेंशनरांे ने भाग लिया।
