मंडी स्थित डीआईजी राहुल नाथ ने बताया कि उमा को फिर से अरेस्ट किया गया है उसे 2 दिन का पुलिस रिमांड मिला है जबकि अन्य दोनों आरोपियों को 13 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
उनका कहना है कि कुछ और गिरफ्तारियां अभी संभावित हैं।पेपर लीक मामले में ढाबे ने भी लीक किया था पेपर, तीन और अरेस्ट, मोबाइल से मिले प्रश्नपत्र
भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन अयोग में 23 दिसंबर 2022 को सामने आए भर्ती परीक्षा पेपर लीक स्कैंडल में विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो हमीरपुर की टीम ने तीन और आरोपियों को अरेस्ट किया है। इनमें भंग आयोग कार्यालय के सामने ढाबा चलाने वाला सोहन सिंह गांव धुंधला तंहसील बंगाणा जिला ऊना और निलंबित ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार निवासी रवि कुमार शामिल है, जबकि उमा आजाद को भी अरेस्ट किया गया है। यह गिरफ्तारी पोस्ट कोड 962 के तहत हुई सचिवालय क्लर्क भर्ती मामले में की गई है। खुलासा हुआ है कि दोनों के मोबाइल फोन से जांच एजेंसी को इस परीक्षा के प्रश्नपत्र मिले हैं।
बताते चलें कि 29 अप्रैल 2023 को पहली बार विजिलेंस ने पोस्ट कोड 962 में आरोपी सोहन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। सोहन सिंह तीन अलग-अलग एफआईआर में नामजद है। उसकी पत्नी के खिलाफ भी केस दर्ज है। मिली जानकारी के मुताबिक पेपर लीक मामले में जांच कर रही विजिलेंस ने सोहन सिंह और रवि कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया था, क्योंकि दोनों के जब्त किए मोबाइल फोन में सचिवालय क्लर्क भर्ती का प्रश्नपत्र मिला है। जांच एजेेंसी को मिले अहम सूबतों के बाद दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया गया। विजिलेंस की मानें तो पोस्ट कोड 962 मामले में अभी और गिरफ्तारियां भी होंगी।
