कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में मार्केटिंग का एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में लोग जिस डिजिटल माध्यम से एक दूसरे से जुड़े रहे यही डिजिटल माध्यम अब लोगों के जीवन का हिस्सा बन गया। कोविड के समय लोगों ने अपना ज्यादातर वक्त ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बिताया यहीं से उन्होंने अपने जरूरत की चीजें भी खरीदीं। लोगों की इस क्षेत्र में बढ़ती रुचि को देखते हुए सैकड़ों नई कंपनियों ने ई-कॉमर्स के क्षेत्र में काम शुरू किया और फायदे में रहीं। यही वजह है कि 2019 में जो ई-कॉमर्स इंडस्ट्री 10 बिलियन डॉलर के आसपास थी 2020-21 में बढ़कर 35 बिलियन डॉलर की हो गई। 2024 की बात करें तो ये 96 बिलियन यूएस डॉलर के आसपास है। इसी वजह से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में हर वर्ष लाखों नौकरियों का सृजन होने लगा, डिजिटली स्किल्ड युवाओं की बढ़ती मांग को देखते हुए सफलता डॉट कॉम ने युवाओं को कम समय में डिजिटली स्किल्ड करने के लिए एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स तैयार किया है। इस कोर्स के जरिए आप कम समय में आकर्षक सैलरी वाली नौकरी हासिल कर सकते हैं।
