हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में बुधवार को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा अनुमोदित सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों (यूएचवी) पर आधारित तीन दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम (एफडीपी) का समापन हुआ। समापन समारोह में तकनीकी विवि के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर डॉ डीके वत्स, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के निदेशक प्रो हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी, बागवानी एवं वानिकी महाविद्यालय, नेरी के अधिष्ठाता डॉ कमल शर्मा, आईएचएम हमीरपुर के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा, सीपीयू हमीरपुर के प्रो टीआर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रो धीमान ने कहा कि हर व्यक्ति को मानवीय मूल्यों को व्यवहारिक रूप से अपनाना होगा, तभी हम दूसरों को मानवीय मूल्यों के अनुसार जीने के लिए प्रेरित कर सकते हैं या उन्हें मानवीय मूल्यों के अनुरूप काम करने को बोल सकते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मानवीय मूल्यों पर एक व्यापक चर्चा हों, इसके लिए एआईसीटीई प्रयास कर रही है। जल्द ही प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी। इससे पूर्व कार्यशाला के तीसरे दिन स्त्रोत व्यक्तियों ने संबंध, परिवार, स्वास्थ्य सहित अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ में अंतिम दिन प्रतिभागियों ने कार्यशाला में अपने अनुभव भी सबके सामने साझा किए। इस मौके पर तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव, यूएचवी के समन्वयक स्थानीय समन्वयक अमित कुमार, अनामिका रांगड़ा सहित अन्य प्राध्यापक व अधिकारी मौजूद रहे
