प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा उद्घाटन कार्यक्रम एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कौशाम्बी जनपद के चप्पे चप्पे पर डीएम सुजीत कुमार और एसपी बृजेश श्रीवास्तव की पैनी नजर बनी हुई है। रविवार 21 जनवरी को जनपद अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा/उद्घाटन कार्यक्रम तथा गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत जनपद में कानून, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में जनपद का समस्त थाना/चौकी के पुलिस बल द्वारा जनपद से अयोध्या जाने वाले मार्गों, भीड़-भाड़ एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों,हाइवे टोल प्लाजा,होटल,ढाबों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशन आदि स्थानों पर एवं प्रमुख चौराहों आदि पर बेरिकेड लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही है एवं अराजक तत्वों की निगरानी की जा रही है। इसी प्रकार सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक,आपत्तिजनक पोस्टऔर सामग्री के विरुद्ध निरंतर सतर्क दृष्टि रखते हुए निगरानी की जा रही है।
