जिला हमीरपुर मे पीएम अयोध्याधाम में 22 जनवरी को राम मंदिर में श्रीराम लला के विधिवत प्राण प्रतिष्ठा का समारोह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम से पहले एक सप्ताह तक देश के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया था। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मंदिरों में साफ-सफाई अभियान की शुरुआत कर दी है। मंगलवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं के हमीरपुर शहर के के प्रसिद्ध शिव मंदिर में अभियान के तहत मंदिर व आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान मंदिर के गर्भ गृह से लेकर पूरे मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में झाड़ू लगाकर कूड़ा एकत्रित कर साफ सफाई की। 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर भारत समेत पूरे विश्व में जो उल्लास का माहौल है वह ऐतिहासिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 जनवरी से जनवरी तक अपने आसपास के सभी मंदिरों की सफाई करने का आह्वान किया गया।
