22 जनवरी को राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के दिन को ‘दीपावली’ के रूप में मनाने के लिए अपने घरों में विशेष दीए

 

अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ही आयोजकों ने पूजित ‘अक्षत’ (चावल,हल्दी और घी का मिश्रण) का वितरण का कार्यक्रम जोरों से चला हुआ हैं । जो मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर की जाएगी । भाजपा कार्यकर्ताओ ने देशभर के लोगों से इसे उत्सव के रूप में मानने का अनुरोध किया । अक्षत,राम मंदिर का चित्र और मंदिर के ढांचे का ब्योरा देने वाले पर्चे लोगों में बांटे गए ।

गौरतलब कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले लोगों से अपील की थी कि वे 22 जनवरी को राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के दिन को ‘दीपावली’ के रूप में मनाने के लिए अपने घरों में विशेष दीए जलाएं । संघ सदस्य सुभाष चन्द रांगडा़ व रशपाल ठाकुर ने कहा कि अक्षत देते समय लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने गांव के मंदिरों में एकत्र होकर इसे एक उत्सव की तरह मनाएं जैसा कि अयोध्या में हो रहा है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!