नादौन विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले निशांत चौहान को युवा कांग्रेस ने नई जिम्मेवारी देते हुए बड़सर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है। चौहान ने अपनी नियुक्ति पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी, हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रभारी विनीत कंबोज, प्रदेश प्रभारी योगेश हांडा, प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोंटी संधू एवं हमीरपुर लोकसभा के प्रभारी रजनीश मेहता का आभार जताया है। चौहान ने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेवारी को व खूबी निभाया जाएगा और आने वाले समय मे युवा कांग्रेस को और मजबूत बनाया जाएगा।
