विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने रविवार को ग्राम पंचायत धरोग के गाहलियां गांव में चालीस हजार लीटर की क्षमता वाले ओवरहेड पेयजल टैंक का लोकार्पण किया।

 

 

हमीरपुर। विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने रविवार को ग्राम पंचायत धरोग के गाहलियां गांव में चालीस हजार लीटर की क्षमता वाले ओवरहेड पेयजल टैंक का लोकार्पण किया। दस लाख रुपये की लागत से निर्मित इस टैंक से पंचायत के तीन गाँवों गाहलियां, धरोग और भियूंट के पांच वार्डों की पेयजल समस्या दूर होगी और सुचारु पेयजल आपूर्ति होगी। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक का स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान टैंक निर्माण को भूमि दान देने वाले ग्रामीण मास्टर जगन्नाथ साहित जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों को विधायक आशीष शर्मा ने सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि गाँवों को अब पेयजल समस्या से छुटकारा मिलेगा। इस दौरान विधायक ने कहा कि गाहलियां गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है। इस दौरान जो भूमि संबंधी समस्या गांव की सड़क निर्माण में आ रही है उसके समाधान के लिए भी स्वयं विधायक जी ग्रामीणों से मिले और समस्या का समाधान करवाया। इस दौरान उन्होंने संबंधित ठेकेदार को भी कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बता दें कि गाहलियां गांव सड़क सुविधा से वंचित है। भूमि संबंधी विवाद को सुलझा कर विधायक ने ग्रामीणों को तोहफा दिया है। जल्द ही गांव सड़क सुविधा से जुड़ेगा। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों साहित ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!