बड़ाग्रां गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि मृतक महिला सुनीता देवी का पति मारपीट करता था जिस कारण उसकी मौत हुई है। ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल एसपी हमीरपुर से मिला और जांच की मांग की। लीला देवी सहित ग्रामीणों का कहना है कि मृतक महिला सुनीता देवी ने इसकी शिकायत 3 दिन पहले भी की थी । इसकी पंचायत में भी शिकायत करनी थी लेकिन अगले ही दिन उसकी मौत हो गई। महिला मंडल प्रधान लीला देवी के अलावा लक्ष्मी देवी सहित अन्य लोगों का कहना है कि सुनीता देवी की मृत्यु की जांच की जाए। लिखित शिकायत में इन लोगों ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता था। इस महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी थी इसको लेकर भी ग्रामीणों ने कहा है कि इसकी जांच की जाए तो सच्चाई सामने आ सकती है क्योंकि मृतक सुनीता देवी को तंग किया जाता था और इसकी वह बात परिजनों और ग्रामीणों से पहले भी कर चुकी थी। इस मौके सुनीता देवी, प्रमिला देवी, अनीता देवी, सपना देवी, किरण लता, अंजना, रेखा, ज्योति, सपना , ममता, सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
