86.84 लाख रुपये के 59 आईफोन जब्त किये हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अमृतसर, हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने दो अलग-अलग मामलों में यात्रियों से 41 लाख रुपये मूल्य का सोना और 86.84 लाख रुपये के 59 आईफोन जब्त किये हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पहली घटना में, शुक्रवार को सीमा शुल्क विभाग ने शारजाह से आये एक यात्री को हवाई अड्डे पर रोका, उसके पास तीन कैप्सूल मिले जिन्हें उसने मलाशय में छिपा रखा था। इन कैप्सूल में पेस्ट के रूप में 924 ग्राम सोना था।

अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार को अन्य जब्ती में सीमा शुल्क कर्मियों ने दुबई से आये तीन यात्रियों को हवाई अड्डे पर रोका और तलाशी लेने पर उनके पास से 59 आईफोन बरामद किये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!