बच्चों और महिलाओं में खून की कमी को लेकर एनीमिया के केस का आंकड़ा बढ़ रहा है इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी प्राइवेट स्कूलों और आंगनबाड़ी में बच्चों को एडवांटाजोले की गोलियां खिलाने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत आज एक साल से लेकर 19 साल तक के बच्चों को यह गोलियां स्कूलों में खिलाई जाएगी । इसके अलावा आंगनवाड़ी में भी छोटे बच्चों को यह गोलियां दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक महिलाओं में भी एनीमिया के मामले पिछले सालों के मुकाबले अधिक संख्या में सामने आ रहे हैं । इन्हें भी इस गोली को खिलाने का काम किया जा रहा है ।
सीएमओ हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि यह गोली साल में दो बार बच्चों को खिलाई जाती है ताकि पेट के कीड़ों को मारा जा सके यह कीड़े खून की कमी पैदा करने का एक बड़ा कारण है । उन्होंने बताया कि साल भर में एक लाख 37000 गोलियां बच्चों को खिलाई जाएगी
