हमीरपुर जिला के बस अड्डे से दिवाली की शाम अग्निकांड का मामला सामने आया है।
जहां बस स्टैंड पर खड़ी निजी बस में आग लगने से पूरी बस जलकर राख हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सोनी बस जोकि हमीरपुर से मेहरे रूट पर चलती है। दिवाली की शाम अपने रूट पर चलने के बाद चालक बस को बस अड्डे के अंदर पार्क कर चला गया। इसी दौरान करीब रात 8:30 बजे बस के अंदर अचानक आग भड़क उठी व देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने धुआं उठता देख अग्निशमन विभाग को सूचित किया। टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल कर राख हो चुकी थी।
