हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पॉलिथीन के इस्तेमाल पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत नाहन में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक माल रोड पर एक कारोबारी से प्रतिबंधित पॉलिथीन की बड़ी खेप बरामद की गई है।
बोर्ड की टीम ने चार दुकानों से 62 किलो पॉलिथीन बरामद किया है। इसमें एक ही कारोबारी से 50 किलोग्राम की बरामदगी में 25 हजार का जुर्माना वसूल किया गया। बोर्ड की टीम ने एक बच्ची को पीले रंग के पॉलिथीन बैग में समान ले जाते हुए देखा। इसके बाद पूछताछ में टीम को दुकानदार का पता चला। 8 में से 4 दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद किया गया। बोर्ड में कुल 36 हजार का जुर्माना वसूल किया है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निशाने पर पॉलीथिन व प्रतिबंधित नॉन वूवन कैरी बैग थोक विक्रेता है। जानकारी के माने तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने करीब डेढ़ दर्जन थोक विक्रेताओं को कार्रवाई के लिए चिन्हित भी किया हुआ है। शहर में सब्जियां व राशन भी बड़े पैमाने पर रोजाना प्रतिबंधित पॉलिथीन में पहुंचता है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम सब्जियों व राशन की गाड़ियों का भी अचानक निरीक्षण करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। शुक्रवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई के बाद व्यापरियों में हड़कंप मचा हुआ है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय पवन शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में प्रतिबंधित पॉलीथिन व नॉन वोवन कैरी बैग्स को लेकर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
