जिला उना की स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पटवार सर्कल मैहतपुर के पटवारी को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। विजिलेंस ने पटवारी सतपाल सिंह निवासी बाथड़ी, हरोली के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता अशोक कुमार निवासी जखेड़ा ने विजिलेंस टीम को शिकायत दी थी कि पटवार सर्कल मैहतपुर का पटवारी सतपाल सिंह जमीन के इंतकाल को ऑनलाइन दर्ज करने की एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत के बाद विजिलेंस टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी कुलविंद्र सिंह पर आधारित टीम में इंस्पेक्टर नरेश कुमार, इंस्पेक्टर इंदू देवी, सब इंस्पेक्टर जसवीर चंद व सुमन लता संग शुक्रवार को पटवार सर्कल पहुंची, जहां पर जाल बिछाते हुए पटवारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। डीएसपी कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मैहतपुर पटवारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए काबू किया गया है। जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
