हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर का युवा उत्सव 26 से 28 अक्तूबर तक होगा। तकनीकी विवि का इस शैक्षणिक सत्र का युवा उत्सव हिमालयन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट काला अम्ब, सिरमौर में आयोजित किया जाएगा। तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि सभी संबंधित बी फार्मेसी व इंजीनियरिंग के सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को युवा उत्सव में विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बार युवा उत्सव में पांच सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी, जिसमें समूह नृत्य, एकल नृत्य, फ्री स्टाइल डांस, देशभक्ति थीम पर आधारित समूह नृत्य और थीम आधारित स्किट/माइम शामिल है। अधिष्ठाता शैक्षणिक ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थान युवा उत्सव में आने वाली टीम के बारे में ब्यौरा तय समय अवधि में आयोजक संस्थान को भेज दें
