राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हमीरपुरआपदा के लिए 01 दिन की पगार मुख्यमंत्री रहत्कोश में देने का निर्णय लेकर मुख्यमंत्री रहत्कोश में रु 8,78,090/- इक्कठा करके डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष मैं जमा करवाया I

 

 

 

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हमीरपुर के अध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी व् टेक्निकल वर्ग ने हिमाचल में हुए प्रकृतिक आपदा के लिए 01 दिन की पगार मुख्यमंत्री रहत्कोश में देने का निर्णय लेकर मुख्यमंत्री रहत्कोश में रु 8,78,090/- इक्कठा करके डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष मैं जमा करवाया I यह राशी माननीय मुख्यमंत्री जी को स्वयं एन आई टी हमीरपुर के निदेशक प्रोफ. एच. एम. सूर्यवंशी, कुलसचिव डॉ. अर्चना संतोष नानोटी व् उप-कुलसचिव (वित्त एवं लेखा) द्वारा शिमला जाकर मुख्यमंत्री जी को सोंप दी गई l

Leave a Comment

error: Content is protected !!