हमीरपुर
जिला भर में क्रिप्टो करेंसी मामले में पुलिस ने लोगों से पूछताछ की है। हमीरपुर शहर में भी एक व्यक्ति से पूछताछ की गई जबकि एक व्यक्ति पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं हो पाया। नादौन क्षेत्र में भी पुलिस ने पहुंचकर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कब्जे में लिया है।
हमीरपुर जिला में दो क्षेत्र में 15 करोड़ के मामले दर्ज हुए हैं उसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में भी की है उसके बाद ही यह जांच तेज हुई है। आने वाले समय में कुछ और लोगों से पूछताछ हो सकती है। पुलिस लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए कई बार अवेयर कर चुकी है और यह लगातार किया जा रहा है लेकिन लोग फिर भी लगता है इन जानकारी को अनदेखा कर रहे हैं और आए दिन ठगी का शिकार हो रहे हैं। अब क्रिप्टो करेंसी का मामला सामने आने के बाद दर्शन लोग इसमें करोड़ों रुपए की ठगी का शिकार हो चुके हैं।
