Shimla News:वीकेंड पर सैलानियों की आमद में आई कमी, खराब मौसम रहा कारण – Tourist Decreased At Weekend In Shimla Due To Rain And Bad Weather

tourist decreased at weekend in shimla due to rain and bad weather

रिज मैदान पर घूमते लोग।
– फोटो : संवाद

विस्तार


राजधानी में आपदा के बाद पर्यटन कारोबार ने तेजी पकड़ ली थी लेकिन इस वीकेंड पर कम सैलानी शिमला पहुंचे। पिछले हफ्ते जहां होटलों में 50 फीसदी तक कमरे बुक रहे, वहीं इस हफ्ते यह संख्या घटकर 30 से 40 फीसदी रही। कारोबारियों का कहना है मौसम खराब होने के कारण दो दिनों से राजधानी में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

जिसकी वजह से सैलानी राजधानी का रुख नहीं कर रहे हैं। उम्मीद है कि अगले वीकेंड पर सैलानियों की आमद बढ़ेगी। इसके लिए पहले से ही एडवांस बुकिंग होना भी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले वीकेंड पर राजधानी में मौसम साफ रहेगा। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि पिछले हफ्ते के मुकाबले 10 से 20 फीसदी कमरों की बुकिंग में कमी आई है। अगले हफ्ते बुकिंग बढ़ेगी।

Source link

Author:

Leave a Comment

error: Content is protected !!