Spu Mandi:एसपीयू से ही यूजी और पीजी के 15 हजार विद्यार्थी पूरी करेंगे डिग्री

UG and PG Courses 15 Thousand Students will Complete degree From SPU Mandi

सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी।
– फोटो : संवाद

विस्तार


प्रदेश सरकार के फैसले के अनुसार सरदार पटेल विवि मंडी से एचपीयू शिमला में शामिल हुए करीब 80 कॉलेजों में 2022 बैच के पढ़ रहे यूजी और पीजी कोर्स के करीब बीस हजार विद्यार्थियों की परीक्षाएं कौन करवाएगा, इस पर फैसला होना है। चूंकि मर्ज हुए कांगड़ा और चंबा जिला के साथ कुल्लू के आनी निरमंड कॉलेजों के 2022 बैच के विद्यार्थियों का पंजीकरण मंडी विवि में हुआ है। इनकी संख्या 15 हजार से अधिक हो सकती है।

यूजी प्रथम वर्ष और पीजी के पहले और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं भी मंडी विवि ने ही ली हैं। ऐसे में इन कॉलेजों के विद्यार्थियों की डिग्री पूरी होने तक की परीक्षाएं मंडी को ही संचालित करनी पड़ सकती हैं। 2022 में मंडी विवि के खुलने के बाद छात्र मंडी विवि में माइग्रेट नहीं हुए थे, उनकी परीक्षाएं एचपीयू ही संचालित करता आ रहा है। इन दोनों विश्वविद्यालयों के दायरे को बढ़ाए और घटाए जाने की अधिसूचना जारी होने के बाद, 2023 के नए यूजी और पीजी बैच में प्रवेश लेने वाले कांगड़ा, चंबा और कुल्लू के दो कॉलेजों के विद्यार्थियों का पंजीकरण विवि में ही होगा, यह तय है।

चूंकि दोनों विश्वविद्यालयों ने अभी तक कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले नए विद्यार्थियों के पंजीकरण करने की प्रक्रिया पूरी नहीं की है। एचपीयू में नए शामिल कॉलेजों में इस बार बैठे बैच की परीक्षाओं का संचालन एचपीयू को ही करना होगा। दायरे में बदलाव किए जाने पर विवि के प्रति कुलपति प्रो. राजिंद्र वर्मा ने कहा कि मंडी विवि के पहले बैच के इन तीन जिलों में अध्ययनरत यूजी, पीजी छात्रों का माइग्रेशन करने की आवश्यकता नहीं रहेगी, चूंकि मंडी विवि के खुलने पर पुराने बैच की परीक्षाएं एचपीयू ने ही करवाई थी, छात्रों को माइग्रेट नहीं किया गया था।

उसी तर्ज पर अब एचपीयू का दायरा बढ़ने पर छात्रों को माइग्रेशन लेने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके बावजूद विवि में जल्द अधिकारियों की इस मामले को लेकर आगामी कार्ययोजना तय करने को बैठक बुलाई जाएगी। मंडी विवि प्रशासन के साथ भी इस पर चर्चा की जाएगी। प्रदेश सरकार के इस सदंर्भ में जो आदेश होंगे, उसके अनुरूप आगे बढ़ा जाएगा।

मंडी विवि में 25 सरकारी 21 निजी कॉलेज बचे

मंडी विवि का दायरा कम करने और एचपीयू में चंबा और कांगड़ा जिला सहित कुल्लू के दो कॉलेजों को शामिल किए जाने के बाद की स्थिति के अनुसार मंडी में और एचपीयू शिमला की पुनर्निर्धारित हुए दायरे के बाद सरदार पटेल मंडी विवि कुल 46 कॉलेज ही शेष रह गए हैं। इनमें सरकारी 25 कॉलेज में से 23 डिग्री कॉलेज एक संस्कृत और एक डिग्री एवं बीएड करवाने वाला कॉलेज शामिल है। मंडी में शेष रहे निजी कॉलेजों में दो डिग्री कॉलेज, 15 बीएड कॉलेज, दो संस्कृत कॉलेज जबकि दो डिग्री एवं बीएड कोर्स करवाने वाला कॉलेज हैं।

चंबा, कांगड़ा, कुल्लू के 73 कॉलेज हिमाचल विश्वविद्यालय से जुड़े

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में चंबा, कांगड़ा के अलावा कुल्लू जिले के दो कॉलेजों सहित कुल 73 कॉलेज संबद्ध हो जाएंगे। विवि से संबद्ध होने वाले चंबा जिला के 14 निजी सरकारी और संस्कृत कॉलेज, जिला कांगड़ा के 57 कॉलेज और कुल्लू के दो कॉलेज संबद्ध होंगे।

159 कॉलेज एचपीयू से थे संबद्ध

एचपीयू में 2022 में सात जिलों के 159 निजी और सरकारी कॉलेज संबद्ध थे। इनमें कॉलेजों में 68 सरकारी डिग्री कॉलेज, 32 निजी कॉलेज जिनमें बीए, बीबीए, बी कॉम, कोर्स संचालित करने वाले कॉलेज भी शामिल थे। इसके अलावा शिमला विवि में 36 बीएड कॉलेज, 9 विधि कॉलेज , 14 संस्कृत कॉलेज थे। 

Source link

Leave a Comment

error: Content is protected !!