बाड़का पंचायत में लोगों को नशे के प्रति किया जागरुक

बाड़का पंचायत में लोगों को नशे के प्रति किया जागरुक

ग्राम पंचायत कार्यालय बाड़का में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इसकी अगुवाई ग्राम पंचायत बाड़का के प्रधान प्रहलाद देवल ने की ।
इस मौके पर तेलका चौकी के प्रभारी रजनीश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित हुए । उन्होने उपस्थित लोगों को चिट्टे जैसे भयानक नशे के प्रति जागरूक किया । उन्होने बताया कि जिन अविभावकों के बच्चे बाहर पद
पढाई करने गए हैं वो अपने बच्चों की गतिविधियों का विशेष ध्यान रखें ।
इसके अलावा यदि कोई आस पड़ोस में इस तरह की संदिग्ध गतिविधियां करता है तो उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें ।
उन्होने कहा कि चिट्टा एक जानलेवा नशा है और यह संलिप्त व्यक्ति की जान लेकर ही छोडता है । ऐसे में हमें अपनी अगली पीढी को इस जानलेवा नशे से दूर रखना है ।
इस मौके पर तेलका चौकी से मुहम्मद खान , बाडका पंचायत की उप प्रधान रीना शर्मा , ममता देवी , जर्म सिंह, हंस राज, चमन सिंह, अमी चंद व देस राज सहित लोग उपस्थित हुए ।

Leave a Comment

Powered by the Tomorrow.io Weather API
error: Content is protected !!