International Senior Citizens Day celebrated in Agghar Panchayat, senior citizens above 75 years of age honoured

अग्घार पंचायत में मनाया अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 75 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग किए सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को ग्राम पंचायत अग्घार में एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसकी अध्यक्षता पंचायत प्रधान कमलेश कुमारी, उप प्रधान अनिल चंबियाल एवं सचिव रविन्द्र राणा ने की। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत करते हुए उन्हें हार पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा सभी वरिष्ठ नागरिकों से पौधे लगवाए गए। उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर इस वर्ष देश भर की 750 पंचायतों में विशेष ग्राम सभा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का विषय एजिंग विद डिग्निटी यानि गरिमा के साथ बुढ़ापा रखा गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!