प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम सैंडल, धरमपुर विधानसभा के विधायक चंद्रशेखर, आज समीरपुर पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर नैना देवी के विधायक एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा भी उपस्थित रहे
इस अवसर पर सभी नेताओं ने प्रोफेसर धूमल का कुशलक्षेम जाना और प्रदेश व क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने संगठनात्मक दृष्टि से भी आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रोफेसर धूमल ने सभी नेताओं को प्रदेश हित में निरंतर जनसेवा और विकास कार्यों को पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ आगे बढ़ाने का आशीर्वाद दिया।
