समाजसेवी संस्था प्रयास की ओर से हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में बरसात से आई भयंकर बाढ़ जनित त्रासदी के कारण अनेक उजड़े परिवारों की यथासम्भव सहायता को राहत सामग्री भेजी जा रही है ।त्रासदी से उत्तपन्न स्वस्थ्य समस्याओं हेतु संस्था की स्वस्थ्य मोबाइल सेवा पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने के लिये बाढ़ क्षेत्रों में लगी हुई है । दिनचर्या से जुड़ी अनिवार्य सामग्री वितरण हेतु संस्था के अनेक वालंटियर प्रभावित स्थानों पर मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।इस कड़ी में प्रयास संस्था अवाहदेवी के पदाधिकारियों ने 51 हजार रुपए तथा प्रयास की शाखा दीनहित मण्डल लम्बलू इकाई के पदाधिकारियों ने 31 हज़ार रुपये संस्था के मार्गदर्शक पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के माध्यम से प्रभावित लोगों को राहत हेतु सहायतार्थ राशि भेजी है।संस्था के पदाधिकारियों ने त्रासदी की चपेट में आये लोगों के प्रति अपनी संवेदनायें व्यक्त की हैं ।
