प्रसिद्ध जनसेवक एवं लोकप्रिय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा का आज अमरोह के छबोट गांव पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। गांववासियों ने उन्हें पंचायत में करोडों रुपये के विकास कार्य करवाने के लिए आभार प्रकट किया। इन कार्यों में सड़क निर्माण, जल स्रोतों का विद्युतीकरण, और बुनियादी सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण शामिल है।
जनता ने रखी नई मांग: लिंक रोड एंबुलेंस योग्य की आवश्यकता
गांव के लोगों ने डॉ. वर्मा से एक नए लिंक रोड की मांग की, जिससे लगभग 40 से 50 घरों को एंबुलेंस सेवा का सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि आपातकालीन परिस्थितियों में सड़क सुविधा का अभाव गंभीर चुनौती बनता है।
डॉ. वर्मा का संबोधन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह योद्धा की तरह लड़ रहे हैं’
गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. वर्मा ने कहा,
” मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह जी के नेतृत्व में हम जनता की सुख-शांति और तरक्की के लिए लगातार काम कर रहे हैं। 2023 आपदा से ,और अब 2025 आपदा से मुख्य मन्त्री ने योद्धा की तरह हर चुनौती का सामना किया है और प्रदेश में बदलाव की लहर लाई है।”
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पर भी कटाक्ष किया और कहा कि “2023 की आपदा के समय में जब प्रदेश को सहायता की सबसे अधिक आवश्यकता थी, तब भी जय राम जी राजनीति करते रहे। पिछली बार तो उन्होंने केंद्र सरकार से प्रदेश के लिए एक रुपये तक की मांग नहीं की थी। इस बार भी कमोबेश उनकी यही हालत है लेकिन उनको शर्म आनी चाहिए क्योंकि इस बार तो उनके गृह क्षेत्र में इतना हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है तो इस बार राजनीति को छोड़कर आपदा में प्रदेश वासियों की भलाई के लिए प्रदेश के हित के लिए केंद्र सरकार से 10000 करोड़ के पैकेज की मांग करनी चाहिए”
आपदा राहत के लिए केंद्र से 10,000 करोड़ रुपये की मांग
डॉ. वर्मा ने हाल की प्राकृतिक आपदाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने केंद्र सरकार से तत्काल ₹10,000 करोड़ के राहत पैकेज की मांग की।
“अब वक्त है कि हम अपनी जिम्मेदारियों को समझें और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र को प्रदेश की पीड़ा को समझाते हुए आर्थिक पैकेज की मांग करें इस अवसर पर कैप्टन विक्रम सिंह श्री पुरुषोत्तम चंद संजय कुमार राजेश कुमार कुलदीप धीमान ज्योति व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
