हमीरपुर में सख्त चेकिंग: सरकारी और प्राइवेट वाहनों के काटे गए मोटे चालान

पवन धीमान हमीरपुर, 

जिला हमीरपुर में सीजेएम कोर्ट के निर्देश पर एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) और प्राइवेट बसों सहित कई वाहनों की जांच की गई। इस दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं, जिसके बाद लगभग 30-35 वाहनों के चालान काटे गए।

 

*सरकारी वाहन भी नहीं बचे*

इस अभियान में पहली बार सरकारी विभागों के वाहनों को भी नहीं छोड़ा गया। लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग की कई गाड़ियों को लॉग बुक और जरूरी दस्तावेज न होने के कारण रोका गया और उन पर भारी जुर्माना लगाया गया। अधिकारियों के समझाने पर भी उन्हें कोई रियायत नहीं दी गई।

 

*प्राइवेट बसों की पोल खुली*

प्राइवेट बस संचालकों की हालत तो देखने लायक थी। जो लोग हमेशा नियमों की धज्जियां उड़ाते रहे, आज उनके भी पसीने छूट गए। कई बसों में ड्राइवर बिना यूनिफॉर्म के गाड़ी चला रहे थे, तो कई की लॉग बुक अधूरी पाई गई। प्रशासन ने ऐसे सभी वाहन मालिकों को कड़ी चेतावनी देते हुए मोटे चालान काटे।

 

*जनता ने सराहा प्रशासन का कदम*

इस कार्रवाई को देखकर स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की तारीफ की। उनका कहना था कि “अगर ऐसी सख्ती पहले ही होती, तो कई बेकसूर लोगों की जानें बच सकती थीं।” उन्होंने आशा जताई कि यह अभियान नियमित रूप से चलता रहेगा, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

 

प्रशासन का यह कदम साफ संदेश देता है कि “नियम तोड़ने वालों को अब कोई रियायत नहीं मिलेगी, चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट!”

Leave a Comment

error: Content is protected !!