हिमाचल रोडवेज का सख्त एक्शन: बिना टिकट यात्रा करने वाले पकड़े गए तो कंडक्टर होगा सस्पेंड!*

पवन धीमान,   हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने यात्रियों को बिना टिकट सफर कराने वाले कंडक्टर्स पर कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है। डिविजनल मैनेजर राज कुमार पाठक ने स्पष्ट किया कि “अगर कोई कंडक्टर किसी यात्री को 100 रुपये से अधिक का टिकट नहीं देता है या बिना टिकट यात्रा करने देता है, तो उसे तुरंत निलंबित कर दिया जाएगा!”

*सख्त निगरानी: हेडक्वार्टर से फिक्स क्राइटेरिया*
HRTC प्रशासन ने इस मामले में जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई है। हेडक्वार्टर द्वारा तय मानकों के अनुसार “सिंगल चार्ज” (पैसा लेकर टिकट न देना) पाए जाने पर कंडक्टर पर सीधी कार्रवाई होगी और बिना टिकट पकड़े गए यात्री पर मोटर व्हीकल एक्ट, सेक्शन 178 के तहत भारी जुर्माना होगा। इसे इलावा हमीरपुर सहित सभी डिपो की बसों की रैंडम जांच, कोई भी गड़बड़ी मिलने पर तत्काल सस्पेंशन या जुर्माना लगाया जायेगा।

*”ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं!” – HRTC प्रशासन*
डिविजनल मैनेजर राज कुमार पाठक ने कहा – “हमारा उद्देश्य पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखना है। अगर कोई कर्मचारी नियम तोड़ता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। यात्रियों से भी अपील है कि वे हमेशा टिकट लें और किसी भी गड़बड़ी की शिकायत तुरंत करें।

*क्या होगा अगर कोई कंडक्टर गलती करे?*
HRTC के नए निर्देशों के मुताबिक पहली बार गलती पर – सस्पेंशन या भारी जुर्माना और लगातार शिकायत मिलने पर – स्थायी कार्रवाई तक की नौबत आ सकती है।

*यात्री क्या करें?*
अगर आपको HRTC की किसी बस में बिना टिकट सफर करने दिया जाता है या कंडक्टर टिकट नहीं देता, तो तुरंत HRTC हेल्पलाइन या कार्यालय के नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!