हमीरपुर, 18 जून टौणीदेवी कस्बे के दरकोटी गांव में कुछ व्यक्तियों द्वारा बिना विभागीय अनुमति के सरकारी भूमि में लगे पेड़ को काटने को लेकर वन विभाग ने सख्त रवैया अपनाया है। वन विभाग ने इस कार्य को अंजाम देने वाले एक मुख्य व्यक्ति पर मोटी पैनल्टी लगाई और पेड़ को कब्जे में ले लिया है। जानकारी मिली है कि दरकोटी गांव के इक्का दुक्का लोग जो कि निर्माणाधीन सामुदायिक भवन की देखरेख कमेटी में सदस्य भी हैं, उन्होंने बिना विभाग की अनुमति लिए बुधवार को जे. सी. बी. से इस पेड़ को उखाड़ दिया। जिसके उपरांत जब विभाग को इसकी सूचना मिली तो कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर अपनी कार्रवाई शुरू कर पेड़ को कब्जे में लिया। इस दौरान निर्माणकार्य करवा रहे लोगों से विभाग के कर्मचारियों ने पूछताछ की। लोगों ने माना की उन्होंने बिना किसी अनुमति के इस पेड़ को जे. सी. बी. से उखाड़ा है। इस दौरान कमेटी के मुख्य सदस्य ने इसकी जिम्मेदारी ली और पैनल्टी भरने को आग्रह किया।
तकनीकी सहायक ने भी पेड़ उखाड़ने को गलत करार दिया।
इसके बारे में टपरे पंचायत के तकनीकी सहायक मिलाप चंद ने बताया कि उन्होंने पेड़ कटान वाली घटना से पहले भी मौके का निरिक्षण किया है। उन्होंने बताया कि कमेटी के सदस्य ऊपरी मंजिल को सीढ़ीयां लगाने बारे इस पेड़ को हटाने की बात कर रहे थे, परन्तु उस जगह सीढ़ीयों के निर्माण के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध थी. पेड़ का कटान करवाना जरूरी नहीं था। पेड़ कटान या उखाड़ने का मामला उनके ध्यान में नहीं था। कमेटी सदस्य ने मर्जी से यह कार्य करवाया है।
इस बारे डी. एफ. ओ. अंकित कुमार ने बताया है कि बुधवार को उन्हें पेड़ उखाड़ने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के उपरांत कर्मचारियों को तुरंत मौके पर जाने व कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि दरकोटी गांव के वचित्तर सिंह पुत्र लाल सिंह को पेड़ उखाड़ने की एवज में 4 हजार की पैनल्टी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि विभाग ने पेड़ को कब्जे में ले लिया है।
