केंद्र से मिले राहत राशि का प्रभावित के लिए इस्तेमाल करे सरकार, प्रधानमंत्री का आभार : जयराम ठाकुर*

पोंटा साहिब: पोंटा साहिब में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है और हमेशा सहयोग दे रहा हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में वर्ष-2023 में बाढ़, भूस्खलन, बादल फटने की प्राकृतिक आपदाओं के दृष्टिगत राहत राशि के रूप में ₹2006.40 करोड़ की “पुनर्प्राप्ति और पुनर्निर्माण योजना” की स्वीकृति प्रदान करने हेतु माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया। यह आर्थिक सहायता आपदा प्रभावित परिवारों के लिए संबल साबित होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार द्वारा दी गई धनराशि का इस्तेमाल पूरी पारदर्शिता के साथ प्रभावित परिवारों तक पहुंचाएगी। सुक्खू सरकार को केंद्र सरकार का आभार भी जताना चाहिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!