16 हाइटेक सीसीटीवी कैमरे लगने से चाक चौबंद हुई हमीरपुर बस स्टैंड के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था

हमीरपुर बस अड्डे के अंदर और बाहर उच्च क्वालिटी के 16 सीसीटीवी कैमरे लगने से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हुई है। इन कैमरों के लगने से हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में आम जनता व यात्रियों की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन तथा अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। इन कैमरों का मुख्य उद्देश्य बस स्टैंड परिसर में कानून व्यवस्था बनाए रखना, संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल निगरानी व प्रतिक्रिया करना, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों व यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, चोरी व छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोकना तथा बस स्टैंड के आस-पास के क्षेत्र में यातायात संचालन व प्रबंधन को सुचारु रुप से संचालित करना है। इस सभी नए स्थापित सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड पुलिस नियत्रण कक्ष में 24×7 मॉनिटर की जाएगी। वहीं मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अभी तक काम भी पूरी तरह से खतम नहीं हुआ है और शीघ्र ही इस कार्य को पूरा किया जाए गा इन सभी सीसीटीवी कैमरा का मुख्य कन्ट्रोल रूम दो जगह पर बताया जा रहा है एक पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में और दूसर महिला पुलिस थान में भी हो सकता है…. 

 

बस स्टैंड़ क्षेत्र में यहां लगे इतने कैमरे………

 

बस स्टैंड़ के मध्य क्षेत्र 4 कैमरे

वेटिंग एरिया – 2 कैमरे

टिकट काउंटर एरिया – 2 कैमरे

सार्वजनिक शौचालय/पीने के पानी का क्षेत्र 2 कैमरा

बस स्टैंड के बाहर मुख्य प्रवेश द्वार के नजदीक 4 कैमरे

बस स्टैंड के बाहर निकासी द्वार के नजदीक 2 कैमर

एस पी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर के अनुसार सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य जल्द ही पूर्ण हो जाए गा । इनसे बस स्टैंड से आसपास की निगरानी, आपराधिक गतिविधियों और ट्रैफिक नियमों की पालना में त्वरित कार्रवाई संभव होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!