सदर पुलिस ने सोमवार शाम को बस अड्डे के नजदीक खुली बीड़ी, सिगरेट और तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई है। सोमवार शाम को पुलिस की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। बस अड्डे और स्थानीय बॉयज स्कूल के नजदीक 2 कांफ्रेंक्शनरी की दुकानों में पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लाई है। पुलिस से जानकारी मिली है कि दुकानदार सुभाष चंद और करतार चंद के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। स्थानीय बॉयज स्कूल परिसर से 100 मीटर दायरे में ये लोग खुली बीड़ी, सिगरेट और तम्बाकू उत्पाद बेच रहे थे। इन पर कोटपा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा इनका सामान जब्त किया गया है। बता दें कि किसी भी शिक्षण संस्थान, चिकित्सा संस्थान और अन्य सरकारी और सार्वजनिक जगहों पर ऐसे उत्पादों को बेचने पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया हुआ है।
इसके बारे में एस. एच. ओ.सदर यादेश कुमार ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार को बस अड्डे के सामने चल रही दो दुकानों में पुलिस ने दस्तक दी है।
