10 जून तक बंद रहेगी चौड़ू-भौऊ-जीहण सड़क

उपमंडल नादौन में चौड़ू-भौऊ-जीहण सड़क के उन्नयन एवं मरम्मत कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 10 जून तक बंद कर दिया गया है।

इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि चौड़ू-भौऊ-जीहण सड़क के उन्नयन एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 10 जून तक बंद की गई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक पत्ताजी पत्तन सड़क या अमलैहड़ू-तरेटी-बडैतर सड़क से आवाजाही कर सकते हैं। जिलाधीश ने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!