एचपीसीईटीः 9302 अभ्यर्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा तकनीकी विवि ने परीक्षा के लिए स्थापित किए थे 16 केंद्र 10517 अभ्यर्थियों ने किया था कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर का कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एचपीसीईटी-2025) शनिवार को आयोजित हुआ। तकनीकी विवि की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के दस जिलों के 16 केंद्रों पर हुई। प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 10517 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से प्रवेश परीक्षा देने 9302 अभ्यर्थी पहुंचे। 1215 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। इस वर्ष 10517 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, जिसमें स्नातक विषयों में 9782 और स्नातकोत्तर में 735 आवेदन हैं। बीटेक और फार्मेसी में 8583, एमसीए में 307 एमबीए व एमबीए पर्यटन में 329, बीएचएमसीटी व बीएससी एचएमसीटी में 52, एमएससी फिजिक्स में 19, एमएससी पर्यावरण विज्ञान में 12 अभ्यर्थी परीक्षा देने आए। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि जल्द ही प्रवेश परीक्षा की आंसर की जारी किए जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!