नितिन कुमार ने शिक्षा खंड निहरी में किया टॉप। बेटे की उपलब्धि पर अभिभावक और स्कूल स्टाफ गदगद। 

सुंदरनगर।

राजकीय उच्च पाठशाला कथाची कक्षा दसवीं के स्कूल शिक्षा बोर्ड के वार्षिक परीक्षा परिणाम में नितिन कुमार सुपुत्र खेम राज वर्मा गाँव जनोह डाकघर व तहसील निहरी ने 674/700 अंक प्राप्त किए हैं और शिक्षा खंड निहरी में टॉपर रहे हैं।
नितिन के पिता खेम राज बागबानी का काम करते है और माता रीना कुमारी गृहणी है।बेटे की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। भाजपा निहरी मंडल के युवा नेता एवं महामंत्री देशराज ठाकुर ने नितिन की इस उपलब्धि पर स्कूल स्टाफ और अभिभावकों को बधाई देते हुए नितिन के उज्जवल भविष्य की कामना की है और कहा कि जिस तरह से दसवीं की बोर्ड की परीक्षा में नितिन ने जहां एक ओर शिक्षा खंड निहरी का नाम समूचे खंड में ऊंचा किया है।वहीं दूसरी ओर दूसरे बच्चों को भी नितिन से प्रेरणा लेकर उम्दा प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। नितिन ने गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। हिंदी और संस्कृत में 98 कला में 97 साइंस और समाजशास्त्र में 96 इंग्लिश में 89 अंक प्राप्त किए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने पर नितिन कुमार को जहां एक ओर सम्मानित किया गया। तो वहीं दूसरी ओर स्कूल स्टाफ और अभिभावकों ने नितिन कुमार का मुंह मीठा करवा कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!