जिले में नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर की जाएगी सख्त कार्यवाही

उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज जिला के रिकांग पिओ स्थित उपायुक्त कार्यालय सभागार कक्ष में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के खुफिया तंत्र के द्वारा प्रदेश की हर पंचायत में नशे का कारोबार करने वालों की सूची तैयार की जा रही है। इस कड़ी में जिला किन्नौर के हर गांव में भी नशे से बचाव हेतु अभियान चलाया गया है तथा नशे के सौदागरों पर निगरानी रखी जा रही है ताकि नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके। उन्होंने बताया कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर सख्त कारवाही की जाएगी तथा नशे के व्यापार से एकत्रित की गई संपत्तियों को जब्त किया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को नवचेतना मॉड्यूल के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करें ताकि नशे के दुष्प्रभावों से युवाओं को जागरूक किया जा सकें।

 

डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि अस्पताल व शिक्षण संस्थानों से 100 गज के दायरे के अंतर्गत मादक पदार्थ बेचने वालों पर उचित कार्यवाही की जाएगी तथा चालान किए जाएंगे।

डॉ. अमित कुमार शर्मा ने पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, आध्यात्मिक संगठनों एवं अभिभावकों से बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया ताकि जिले में नशाखोरी की समस्या पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि जून माह में नशा मुक्ति सप्ताह मनाया जाएगा जिसके तहत जिले के लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाएगा।

उपायुक्त किन्नौर ने अभिभावकों एवं शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों पर मानसिक दबाव न बनाएं और उनकी रूचि अनुसार उन्हें प्रोत्साहित करे तथा उन्हें खेलकूद के प्रति प्रेरित करें ताकि शारीरिक विकास के साथ-साथ उनका संपूर्ण व्यक्तित्व निर्माण संभव हो सके।

जिला कल्याण अधिकारी नितिन राणा ने बैठक का संचालन किया और विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय डॉ उत्तम चंद चौहान, तहसील कल्याण अधिकारी बलवीर सिंह ठाकुर, प्रधानाचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुलदीप सिंह नेगी, अधीक्षक जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय संजोग सिंह मेहता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

.

Leave a Comment

error: Content is protected !!