उप-मुख्यमंत्री ने दसवीं कक्षा के सफल विद्यार्थियों को दी बधाई

उप -मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं कक्षा की परीक्षा में सफल हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। 

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और पढ़ाई के बल पर यह सफलता हासिल की है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि में अभिभावकों और शिक्षकों का बहुमूल्य योगदान रहा है और उनके मार्गदर्शन से विद्यार्थी उज्ज्वल भविष्य का सपना साकार कर सकेंगे।

उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें लग्न के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आगे बढ़ने का आह्वान किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!