पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लांच कर पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से भारत के शहरों पर ड्रोन अटैक किए गए थे। पाकिस्तान ने कुछ एयरबेस को उड़ाने का भी दावा किया था।
भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक आदमपुर एयरबेस पहुंचे। मोदी ने जवानों से मिलकर उनका हाैसला बढ़ाया। वायुसेना के अधिकारियों ने उन्हें कार्रवाई की जानकारी दी।
