पंजाब में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर, 5 लोग गिरफ्तार

पंजाब में जहरीली शराब ने कहर ढाया है। अमृतसर जिले के मजीठा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 6 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। ये सभी लोग अमृतसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं।

पांच लोग हिरासत में

जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई नहीं?

मास्टरमाइंड पकड़ा गया

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

जानकारी के मुताबिक अस्पताल में भर्ती लोगों में से कुछ की हालत इतनी गंभीर है कि वे बोलने की स्थिति में भी नहीं हैं। प्रशासन को आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। मृतकों में 3 गांवों भंगाली कलां, मरडी कलां और जयंतीपुर के लोग शामिल हैं।

पांच लोग हिरासत में

घटना के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया है। पुलिस ने जहरीली शराब बेचने के आरोप में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है कि जहरीली शराब कहां से और कैसे आई?

पीड़ित परिवार की एक महिला ने बताया है कि उसका बेटा शराब पीने के बाद उल्टियां करने लगा। फिर अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में लंबे समय से नकली शराब का धंधा चल रहा था, लेकिन प्रशासन ने कभी सख्ती नहीं की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!