जिला हमीरपुर के नादौन उपमंडल के तहत पलासी गांव में गत सांय जंगलु पुल के पास कुनाह खड्ड में डूबने की एक दुखद घटना सामने आई है।

जिला हमीरपुर के नादौन उपमंडल के तहत पलासी गांव में गत सांय जंगलु पुल के पास कुनाह खड्ड में डूबने की एक दुखद घटना सामने आई है। 17 वर्षीय रोहित कुमार सुपुत्र संजीव कुमार शाम से ही लापता है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन सतर्क हुआ और तत्काल आवश्यक कदम उठाए गए। एसडीआरएफ की टीम रविवार दोपहर तक घटनास्थल पर पहुंची।
तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। नादौन तहसील कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवारी, कानूनगो और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, लेकिन अभी तक लापता किशोर का कोई सुराग नहीं मिला है। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र हमीरपुर द्वारा बताया गया है कि फिलहाल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से किसी अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता नहीं है।

प्रशासन पूरी तरह से राहत कार्य में जुटा हुआ और लापता किशोर की तलाश की जा रही है। उपमंडलाधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि उक्त किशोर की तलाश जारी है। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि उक्त किशोर के संदर्भ में कोई भी जानकारी मिलती है तो नजदीकी पुलिस थाने में इसकी जानकारी दें लेकन दे शाम तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!