ब्रेकिंग न्यूज डमटाल में धमाके से टूटे घरों के शीशे, बाल-बाल बचे लोग

पंजाब हिमाचल सीमा पर स्थित थाना डमटाल के अंतर्गत गांव माजरा में शनिवार सुबह पांच बजे के करीब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डमटाल कल्याण सिंह ठाकुर, पंजाब पुलिस तथा अद्र्धसैनिक बल के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत सेना के अधिकारियों को बुलाया, और ड्रोन के अवशेष को जांच के लिए अपने साथ ले गए हैं। ग्राम पंचायत डमटाल के पंचायत भवन के नजदीक मिसाइल गिरने के बाद धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के घरों के शीशे टूट गए। मिसाइल डमटाल के साथ लगते जंगल में गिरने से किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। नूरपुर पुलिस के पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने भी मौके का मुआयना किया।

डीएसपी संजीव कुमार ने बताया है कि पंजाब-हिमाचल सीमा को सील कर दिया है। धमाके से गोपी, जगदेव व देवराज के घरों के शीशे टूटे हैं। साथ ही कालू और राजू के घरों के शीशे व पंखे टूट कर नीचे गिर गए, मकानों में भी दरारें आ गई है। मिसाइल गिरने से दो गउओं की भी मौत हुई है। साथ आसपास कें दरख्त गिरने से बिजली की तारें भी टूट गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!