सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-2 मंडी ई. सुनील शर्मा ने बताया कि विद्युत अनुभाग मझवाड़ के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र दुदर, बड़ोग, निहलग, सायरी, रखून, पुखर, चंदेह, सरनधार, मुब, धुंआदेवी व आसपास के क्षेत्र में 14 मई, 2025 को प्रातः 10 बजे से सायं 5ः30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दिन विभाग उच्चतम आवेग की लाइनों में लगी लकड़ी की कड़ियों को बदलने का कार्य करेगा। बारिश होने की स्थिति में यह काम अगले दिन किया जायेगा। उन्होंने स्थानीय जनता से सहयोग की अपील की है।
