जम्मू क्षेत्र में फिर ब्लैक आउट, बजने लगे सायरन, लाइटें बंद

पाकिस्तान की तरफ से हमले की संभावनाओं के बीच जम्मू क्षेत्र में एक बार फिर ब्लैकआउट किया गया है। शहर में सायरन बज रहे हैं। सभी जगह की लाइट बंद कर दी गई है।

पठानकोट में पाकिस्तानी जेट को मार गिराने की खबर, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई

भारत ने पाकिस्तान के हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया है। पठानकोट में पाकिस्तानी जेट को मार गिराने की खबर सामने आई है। ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इस हमले को भारत के स्-400 एयर डिफेंस सिस्टम से नाकाम कर दिया। वहीं भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ड्रोन के जरिए लाहौर में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया।

विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसकी जानकारी दी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तानी मंत्रियों के आतंकियों के साथ संबंध हैं। हम पाकिस्तान के हर हमले का जवाब देने को तैयार हैं। अब आज इस मुद्दे पर केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक भी की है।

जयशंकर और रुबियो ने टेलीफोन पर की बातचीत, रुबियो ने तनाव कम करने पर दिया बल

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गुरुवार को टेलीफोन पर बात की और भारत एवं पाकिस्तान के बीच तनाव घटाने के लिये सीधी बातचीत का समर्थन किया तथा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की प्रतिबद्धता भी दोहरायी। वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, “ विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात की। श्री रुबियो ने तत्काल तनाव कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!