राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरबरी व राष्ट्रीय गणित दिवस 22 दिसंबर को हर वर्ष मनाया जाता है। यह दिन सी. वी. रमन व श्रीनिवास रामानुजन की याद में मनाया जाता है। विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ मोही राम चौहान ने सभी प्रतिभागियों को विज्ञान विषय में रुचि लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के वशिष्ट अतिथि उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग कमल किशोर हमीरपुर , डिप्टी डी.ई.ओ वंदना धीमान व प्रधानाचार्य मुश्ताक मोहम्मद ने उपस्थित बच्चों व अनुरक्षण शिक्षकों को विज्ञान व गणित विषय के प्रति जागरूक किया। विषय विशेषज्ञ अचला शर्मा प्रवक्ता जीव विज्ञान ने सभी प्रतिभागियों को प्रसिद्ध वैज्ञानिक सी वी रमन व गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन व उनकी उपलब्धियों के वारे में बताया। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने बताया इस कार्यक्रम में जिला हमीरपुर के 20 स्कूलों के कुल 170 बच्चों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुंपल की अंशिका व कनिका प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोल सपड़ की शिवानी व वंशिका द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंबलु की कृतिका व आंचल तृतीय स्थान पर रही। गणित प्रश्नोत्तरी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैड़ की अमृता व अहाना प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणीदेवी की शबनम व सुनिधि द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट का अक्षित व शिवम तृतीय स्थान पर रहे।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परोल की सृष्टि शर्मा प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलेठ की सुनैना द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूम्पल की तमन्ना तृतीया स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय सासन की रमनदीप कौर प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा का नक्श द्वितीय व राजकीय उच्च पाठशाला करेर की वर्तिका ने तृतीय स्थान पर रही। विज्ञान मॉडल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलेठ की कृतिका प्रथम, राजकीय उच्च विद्यालय ग़ुलेला के आदित्य द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवीं के वंश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन पर मुख्यातिथि ने सभी विजेता बच्चों को स्मृति चिन्ह व एप्रिशिएसन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
