उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में पहुंचकर आस्था प्रकट की। मंदिर ट्रस्ट द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को चढ़ावे और दान से मंदिर को कुल 30,06,608 लाख की आय हुई। मंदिर ट्रस्ट कार्यालय के अनुसार, इस दिन श्रद्धालुओं द्वारा 20,54,528 की राशि चढ़ावे के रूप में और 9,48,080 दान स्वरूप अर्पित की गई। इसके अतिरिक्त मंदिर को बहुमूल्य धातुएं भी प्राप्त हुईं, जिनमें 21 ग्राम 660 मिलीग्राम सोना तथा 345 ग्राम 90 मिलीग्राम चांदी शामिल हैं। ट्रस्ट ने बताया कि नकद राशि के अतिरिक्त विदेशी मुद्रा में भी भेंट अर्पित की गई। इसमें 125 इंग्लैंड पाउंड, 198 अमेरिकी डॉलर, 965 कनाडाई डॉलर, 825 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर, 90 यूएई दिरहम और एक मलेशियाई मुद्रा नोट प्राप्त हुआ। अन्य विदेशी मुद्राओं में कोई योगदान दर्ज नहीं किया गया। श्रद्धालुओं की संख्या भी अत्याधिक रही। ट्रस्ट के अनुमान के अनुसार, इस दिन करीब 21,000 से 24,000 भक्तों ने बाबा बालक नाथ के दर्शन किए। मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा एवं प्रबंधन के विशेष प्रबंध किए गए थे। ट्रस्ट और प्रशासन ने व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक संभाला। इस पावन अवसर पर भक्तों ने लंबी कतारों में लगकर दर्शन किए और मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना की। स्थानीय व्यापारियों और सेवाभावियों ने भी श्रद्धालुओं की सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
