चंबा में कार सवार से चिट्टा और 35 हजार नकदी पकड़ी

चंबा-जुम्महार मार्ग पर पुलिस की एसआईयू प्रकोष्ठ की टीम ने कार सवार दो युवकों से 21.91 ग्राम चिट्टा और 35 हजार रुपए की नकदी बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। आरोपियों को अदालत से पुलिस रिमांड पर लेने के बाद चिट्टे खेप की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू सेल की टीम जुम्महार क्षेत्र के गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस की नजर जुम्महार में एक निजी होम स्टे के पास कार में सवार दो युवकों पर पड़ी। पुलिस टीम को देखकर कार में सवार युवक घबरा गए।

 

*पुलिस की पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान कर्णवीर सिंह निवासी गांव व पोस्ट आफिस सिंयापारी तहसील जीरा जिला फिरोजपुर पंजाब और मनोज कुमार उर्फ छिंदू वासी गांव जंजला पोस्ट आफिस रजेरा तहसील व जिला चंबा के तौर पर बताई*। कार की तलाशी दौरान पुलिस टीम को चिट्टे के सेवन में प्रयुक्त होने वाले फोइल पेपर और जाली हालत में नोट पाए। इस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर युवकों की तलाशी दौरान कब्जे से 21.91 ग्राम चिटटा और 35 हजार रुपए की नकदी बरामद की। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस को शक है कि जिला के तस्करों के संपर्क पंजाब के नशे के कारोबारियों के साथ भी हो सकते हैं। इसकी भी जांच होगी कि नशा पंजाब से आ रहा है। उम्मीद है पुलिस को जांच में कई अहम सुराग मिल सकते हैं।

 

*पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव के बोल*

 

उधर, पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने दोहराया कि जिला में सक्रिय नशा माफिया की धरपकड़ हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि नशे के सौदागरों पर कड़ी नजर रखी जार रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!