Farmers will be benefited from Jimaya Power Tiller

जीमाया पावर टिलर से किसान होंगे लाभान्वित

विश्राम गृह तेलका में किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस मौके पर एस डी एम सलूणी नवीन शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित हुए ।
जीमाया पावर टिलर के निर्माता धीरज चौहान ने मुख्य अतिथी को टोपी व शाल पहनाकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर एस डी एम सलूणी नवीन शर्मा ने बताया कि माया इलैक्ट्रानिक के ऑनर धीरज चौहान ने तेलका में ही किफायती व गारंटी वाला पावर टिलर बनाकर किसानों का काम सरल कर दिया है ।
इससे किसानों को घर द्वार ही अच्छी सुविधा मिलेगी ।
जीमाया इलैक्ट्रानिक के संचालक धीरज चौहान ने बताया कि जीमाया पावर टिलर की एक साल की गारंटी है व इसको
खरीदने पर किसानों को सबसिडी भी मिलेगी ।
इससे आम किसान लाभान्वित होंगे ।
इस मौके पर तहसीलदार सलूनी – आभिराय सिंह,
नायब तहसीलदार तेलका – कुशल सिंह
के अलावा देस राज बसंत, धर्म सिंह, दर्शन कुमार, चमारू राम , कर्म सिंह, संजीव ठाकुर, रितिका ठाकुर व अब्दुल फारोक सहित कई किसान उपस्थित हुए ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!